मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ गरीबनगर गांव में बिजली खंभे पर टंगे हाईटेंशन केबल तार के जर्जर होने की शिकायत वहां के ग्रामीणों ने की है. ग्रामीण दीपक ठाकुर, दिलीप मिस्त्री, रंजीत शर्मा, फौदी ठाकुर, श्री ठाकुर आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण मुख्य सड़क पर गाड़े हुए बिजली खंभे पर टंगे केवल का तार जर्जर हो गया है. एल्यूमीनियम का तार केवल से बाहर आ गया है. वहीं बिजली खंभे पर केवल का ये तार जमीन से कम हाइट पर लटका हुआ है. लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में तार के आपस में शॉट लगकर गिरने का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारी से निरीक्षण कर जल्द से जल्द जर्जर बिजली तार को बदलने की मांग की है, जिससे भविष्य में होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके. इस संबंध में विद्युत विभाग सूर्यगढ़ा के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि जर्जर तार का सर्वे करने के बाद बदलने की प्रक्रिया शुरु करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें