दौला पंचायत के पार्क व खेल मैदान का मंत्री ने किया उद्घाटन

दौला पंचायत के पार्क व खेल मैदान का मंत्री ने किया उद्घाटन

By AWADHESH KUMAR | May 25, 2025 12:02 AM
an image

किशनगंज. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड के दौला पंचायत में मनरेगा के तहत बने पार्क और खेल मैदान का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल में गांवों का विकास हुआ है. मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, साथ ही गांव के लोगों को मनोरंजन और सामुदायिक गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान प्रदान करेगा. खेल मैदान युवाओं की प्रतिभा को प्रभावित करेगा. शहर की तरह गांव को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी शहर की तरह सुविधाएं दे रही है. उन्होंने कहा कि शहर की तरह गांव के भी पार्क और खेल मैदान बन रहे है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का पार्क पहली बार बन रहा है. मंत्री ने कहा कि जिले में ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, लोहिया स्वच्छता मिशन, जल जीवन हरियाली आदि योजनाओं की समीक्षा की गई. महिलाओं के उत्थान के लिए बिहार में कई योजनाएं चलाई जा रही है. टेउसा में महिला संवाद कार्यक्रम में जाकर अच्छा लगा. जीविका दीदी की महिलाएं योजनाओं से जुड़ कर बेहतर कर रही है. मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, पूर्व विधायक नौशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर रहमान आदि मौजूद थे.

ग्रामीण विकास मंत्री ने पार्क व खेल मैदान का किया उद्घाटन

महिला संवाद कार्यक्रम

मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड के टेउसा पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान पंचायत की मुखिया, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मंत्री ने की समीक्षा बैठक

मालूम हो कि जिले के 125 पंचायतों में से 95 पंचायतें खेल मैदान से आच्छादित है. कुल 116 चिन्हित खेल मैदान में से 65 खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर दिया गया है. शेष खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है. आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में सातों प्रखंडों में कुल 38 लक्ष्यों में से 24 योजनाओं को सत्यापन व एनओसी प्राप्त है, जिनमें से 20 पर कार्य प्रारंभ हो चुका है. वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय, खुले में शौच से मुक्ति, शौचालय निर्माण, जीविका की समीक्षा सहित विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता और जनहित सर्वोपरि रखने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version