सड़कों का बिछेगा जाल, विकास को मिलेगी गति

विधायक ने आधा दर्जन सड़कों का किया शिलान्यास

By AWADHESH KUMAR | July 10, 2025 6:44 PM
feature

पौआखाली. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद विधायक सऊद आलम के द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड के ग्रामीण आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ने की कवायद जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने छह अति महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष से निर्मित होने वाले जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है, उनमें भनकरदुवारी एमआर सड़क से ठीकाबस्ती उत्तर स्कूल टोला भाया बारहमनी कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क, एमएमजीएसवाइ बरचौंदी सड़क कालू के घर से मुर्गीहारा तक जाने वाली सड़क, बरचौंदी पीएमजीएसवाई सड़क फ़जले के घर से कांशीबाड़ी पश्चिम टोला, बाबू लाल हाजी चौक से मीराभिट्टा पश्चिम जाने वाली सड़क, बांसटोली मोड़ से बीकाखाड़ी जाने वाली सड़क और गर्दन कट्टा एमएमजीएसवाई सड़क से जमार हाट जाने वाली सड़क मुख्य रूप से शामिल है. इस अवसर पर राजद विधायक सऊद आलम ने कहा है कि करोड़ों की लागत से इन सभी सड़कों का निर्माण होना है.

विधायक ने आधा दर्जन सड़कों का किया शिलान्यास

मालूम हो कि मंगलवार को भी ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों में आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया गया था. क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को आज के दौर में भी सुलभ आवागमन की सुविधा से महरूम रखा गया था. उन कमियों और असुविधाओं को दूर करने के उद्देश्य से ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को उनके द्वारा सड़कों की सौगात दी गयी है. उनके लगातार प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सड़कों का जाल बिछाकर विकास को गति देने का प्रयास जारी है. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. पंचायत के मुखिया बिरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़कों के निर्माण को लेकर विधायक को साधुवाद दिया है. इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो सद्दाम, पूर्व सरपंच धीरन लाल गणेश, पंसस सज्जाद आलम, मो शहाबुद्दीन, पूर्व मुखिया साबिर आलम, इम्तियाज आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version