नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव के बाद बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अलताबाड़ी निवासी अबुल हसनाथ पिता कमरूल होदा ने स्वयं पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

By AWADHESH KUMAR | July 11, 2025 8:05 PM
an image

प्रतिनिधि, किशनगंज महिला थाना की पुलिस ने घर में अकेली रह रही नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. महिला थाना में पीड़िता के द्वारा केस दर्ज किये जाने के बाद से ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई थी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव के बाद बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अलताबाड़ी निवासी अबुल हसनाथ पिता कमरूल होदा ने स्वयं पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. शुक्रवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बताते चलें कि पीड़िता अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान आरोपित अब्दुल हसनात पीड़िता को अकेली देख कर जबरन दुष्कर्म करने लगा लेकिन पीड़िता की मां और बहन घर वापस आ गई. दोनों को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गया था. गत दस जून को पीड़िता के लिखित शिकायत पर महिला थाने में केस दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version