किशनगंज. बरसात के मौसम ने जिले में बीमारियों का खतरा भी साथ ला दिया है. हाल के दिनों में बच्चों में दस्त और बड़ों में मियादी बुखार (टायफाइड) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है. बदलते मौसम में दूषित पानी, दूषित भोजन व गंदगी से फैलने वाले रोगों ने एक बार फिर सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सतर्क कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें. समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें.
15 जुलाई से 14 सितंबर तक स्टॉप डायरिया अभियान
सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में छोटे बच्चों में दस्त (डायरिया) की शिकायतें मिल रही है. यह समस्या मुख्यतः वायरस, बैक्टीरिया, अशुद्ध भोजन, दूषित पानी या फूड पॉइजनिंग के कारण होती है. ओआरएस घोल व जिंक की गोली इसके प्राथमिक उपचार हैं. माता-पिता को यह जानकारी होनी चाहिए. डायरिया और अन्य मौसमी रोगों की रोकथाम के लिए किशनगंज जिले में 15 जुलाई से 14 सितंबर तक “स्टॉप डायरिया अभियान” चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत घर-घर जाकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओआरएस-ज़िंक वितरण, स्वास्थ्य परामर्श, और व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां कर रही हैं.साथ ही, सभी प्रखंडों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा अभियान का उद्घाटन किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने कहा की “यह मौसम बच्चों के लिए बेहद संवेदनशील होता है. डायरिया, टायफाइड और अन्य जल जनित रोगों से बचाव के लिए विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. लोग अपने स्तर पर भी साफ-सफाई रखें, हाथ धोने की आदत डालें और केवल उबला पानी पिएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .