पुराना खगड़ा जाने वाली सड़क जर्जर

पुराना खगड़ा जाने वाली सड़क जर्जर

By AWADHESH KUMAR | July 25, 2025 7:43 PM
an image

किशनगंज शहर के हलीम चौक से पुराना खगड़ा की ओर जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है. शहर से दौला, समदा, महीनगांव जाने अधकितर लोग इस रास्ते का प्रयोग करते हैं. कई व्यापारी इस रास्ते से होकर प्रतिदिन शहर जाकर रोजगार करते हैं. ऐसे लोगों को जाने आने में खतरे का डर बना रहता है और समय अधिक लगने से इसका असर व्यापार पर भी पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभागीय अधिकारी से कई बार सड़क मरम्मती की मांग गयी है, इसके बाद भी कई वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version