Home बिहार किशनगंज पत्रकार दिवंगत अनस रहमानी के नाम से जाना जायेगा रूईधासा खानकाह मार्ग : इंद्रदेव

पत्रकार दिवंगत अनस रहमानी के नाम से जाना जायेगा रूईधासा खानकाह मार्ग : इंद्रदेव

0
पत्रकार दिवंगत अनस रहमानी के नाम से जाना जायेगा रूईधासा खानकाह मार्ग :  इंद्रदेव

किशनगंज . नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 और 24 स्थित रूईधासा खानकाह रोड का नाम अब दिवंगत पत्रकार अनस रहमानी मार्ग (रूईधासा खानकाह) के नाम से जाना जाएगा. मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें आयोजित कर नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे. इस दौरान नप अध्यक्ष ने नामकरण के साथ-साथ सड़क और नाला जीर्णोद्धार कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत अनस रहमानी की आत्मा की शांति एक मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी ने क्षेत्र के विकास और जनता के सहयोग की अपील की. नप अध्यक्ष ने कहा कि नामकरण के साथ ही सड़क और नाले के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, पार्षद प्रतिनिधि परवेज़ आलम गुड्डू, परवेज आलम गुड्डू (वार्ड संख्या 23 के पार्षद अंजार आलम, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिंहा, सचिव राजेश दुबे सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version