Home बिहार किशनगंज हर बच्चा रहे सुरक्षित, घर-घर टीकाकरण को ले दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

हर बच्चा रहे सुरक्षित, घर-घर टीकाकरण को ले दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

0
हर बच्चा रहे सुरक्षित, घर-घर टीकाकरण को ले दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

किशनगंज. जिले के कोचाधामन और टेढ़ागाछ प्रखंडों में 23 से 28 दिसंबर 2024 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के निर्देशानुसार इस अभियान का उद्देश्य टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित करना है.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद कुमार ने बताया कि यह अभियान जिले में टीकाकरण कवरेज को बेहतर बनाने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों या गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण सत्रों में टीके नहीं लग पाए हैं, उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा. यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर संचालित किया जाएगा. जिले के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि टीकाकरण गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका है. उन्होंने कहा कि पोलियो, खसरा, डिप्थीरिया, टेटनस जैसी बीमारियों को टीकाकरण के जरिए रोका जा सकता है. हम सभी माता-पिता से अपील करते हैं कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाएं और अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं.जिलाधिकारी विशाल राज ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे. टीकाकरण से ही हम बच्चों और माताओं को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं. अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें और टीकाकरण जरूर करवाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version