निगरानी विभाग की टीम ने एक लाख रिश्वत लेते अमीन को दबोचा

निगरानी विभाग की टीम ने एक लाख रिश्वत लेते अमीन को दबोचा

By AWADHESH KUMAR | July 10, 2025 10:15 PM
feature

किशनगंज. किशनगंज में पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने एक घुसखोर अमीन को एक लाख रुपये रिश्चत लेते रंगे हाथों बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. गुरुवार की सुबह निगरानी की टीम ने दौला पंचायत के अमीन निरंजन कुमार को एक लाख रुपये घुस लेते हुए पकड़ा है. कार्रवाई पटना से पहुंचे निगरानी डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में की गयी. दरअसल दौला पंचायत के बलिया मंझौक के मोहम्मद अजमेर आलम ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में बीते 30 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके जमीन के मुआवजे के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है. परिवाद दर्ज किए जाने के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन के बाद निगरानी थाना कांड संख्या 50/25 के तहत नौ जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया. इसके बाद टीम ने कार्रवाही करते हुए घूसखोर अमीन को धर दबोचा. आरोपित अमीन के द्वारा पीड़ित से जमीन के मुआवजे के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी. इसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी. तीन सदस्यीय टीम पहले शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड में सादे लिबास में पहुंची थी. उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. आरोपी अमीन को जैसे ही रिश्वत की रकम दी, निगरानी विभाग की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया. आरोपित अमीन के डुमरिया स्थित घर से टीम ने 2,65,500 रुपये नकद बारामद किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version