किशनगंज. दिघलबैंक प्रखंड में शनिवार को सुधानदिघी वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य मोहम्मद मोहदीस आलम ने डीएम को आवेदन सौंपकर जागीर पदमपुर पंचायत की मुखिया शाहिदा बेगम व ग्राम सेवक प्रेम कुमार के विरुद्ध मनरेगा के कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. आवेदन के माध्यम से मोहम्मद मोहदीस आलम ने बताया कि मेरे पंचायत में मुखिया शायदा बेगम व ग्राम सेवक प्रेम कुमार ने मिलकर बिना बैठक किए 15वीं वित्त योजना को पास करा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें