पहाड़कट्टा. पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को एक पत्र जारी कर निर्देश दिया है. मानसून अवधि तक बंदोबस्त बालू खदानों से खनन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. सीओ श्री राज के द्वारा जारी पत्र के हवाले से कहा गया है कि निर्देशक खान एवं भूतत्व विभाग तथा जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश के आलोक में जिला के तमाम बंदोबस्त बालू घाटों से बालू के खनन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा.जो पिछले 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर 2025 तक यह निर्देश लागू रहेगा. जिसके तहत पोठिया,पहाड़कट्टा,अर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष तथा छत्तरगाछ ओपी प्रभारी को गश्ती वाहनों से निगरानी करने तथा छापेमारी की सूचना अधिकारियों को देने की बात कही गई है.बतातें चले की पोठिया सीओ द्वारा निर्धारित तिथि से बड़ी गंभीरता के साथ बालू खनन के रोकथाम को लेकर डोंक एवं महानंदा नदी के घाटों पर निगरानी रखी जा रही है.इसी कड़ी के तहत बीते दिन गुप्त सूचना के आधार पर छत्तरगाछ इलाके से अवैध खनन कर ले जा रहे बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें