आज शाम सात बजे दस मिनट के लिए होगा किशनगंज में ब्लैकआउट
आज शाम सात बजे दस मिनट के लिए होगा किशनगंज में ब्लैकआउट
By DHIRAJ KUMAR | May 6, 2025 11:00 PM
किशनगंज.
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आज यानी सात को पूरे देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में बिहार राज्य के किशनगंज जिले में भी व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल की योजना बनायी गयी है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गयी. प्रेस ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि बुधवार को शाम 07:00 बजे से 07:10 बजे तक जिले में मॉक ड्रिल के अंतर्गत ब्लैकआउट किया जायेगा. इस दौरान जिला कारा, न्यायालय, बैंक आदि स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा. जहां सायरन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां वाहन के माध्यम से सायरन की ध्वनि प्रसारित की जायेगी. जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे इस मॉक ड्रिल में भाग लें एवं सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग पेनिक न हों तथा अपने वाहनों की लाइट एवं इंजन बंद रखें. प्रेस ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि ऑपरेशन ब्लैक आउट के अंतर्गत जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने जिलेवासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सहयोग करने की अपील की. मॉक ड्रिल का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले जैसी संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .