पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में सोमवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ
By AWADHESH KUMAR | May 19, 2025 8:45 PM
पहाड़कट्टा
. पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में सोमवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. निर्देशक आईसीडीएस के निर्देश पर प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा. बता दें कि भारत सरकार का यह अभियान जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों के समग्र विकास पर केंद्रित है. इसमें नवचेतना, अनौपचारिक शिक्षा और दिव्यांगता शामिल है. नवचेतना के तहत जन्म से 3 वर्ष के बच्चों के मानसिक विकास और सीखने-समझने की प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अनौपचारिक शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के लिए तैयार किया जाएगा. सीडीपीओ प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्धारित तिथि के अनुसार ड्रेस कोड में 10 बजे पूर्वाहन प्रशिक्षण केंद्र में ससमय भाग लेने हेतु निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण अवधि 10 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्धारित है. प्रशिक्षण का पहला बैच 19 से 21 मई तक आयोजित होगा. वहीं दूसरा बैच 23,24 व 26 मई तक होगी एवं तीसरा तथा अंतिम बैच 27 से 29 मई तक होगी. प्रखंड की सभी 302 सेविकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. इस अवसर पर सीडीपीओ प्रियंका श्रीवास्तव, बीसी शमीम अहमद, महिला पर्यवेक्षिका शिवांगी कुमारी, सुचेता शर्मा, नीतू कुमारी, प्रीति सिंह, माधुरी कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .