स्मैक, गांजा व नेपाली शराब के साथ वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहित तीन गिरफ्तार

स्मैक, गांजा व नेपाली शराब के साथ वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहित तीन गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | June 14, 2025 7:41 PM
feature

पौआखाली. सुखानी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन एसएसबी सुखानी की मदद से शुक्रवार को स्मैक, गांजा, नेपाली शराब के साथ तीन युवकों को छापामारी कर गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपित युवकों में पहला सीमावर्ती बंदरझुला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या आठ का वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सरफराज आलम भी शामिल है. दूसरा विशाल कुमार सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव बाजार निवासी है, जो पूर्व में भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है. तीसरा मो राहिल जियापोखर थानाक्षेत्र का निवासी बताया गया. मामले में थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर स्मैक, गांजा व नेपाली शराब सीमावर्ती क्षेत्रों में आपूर्ति करता है और विशाल कुमार के घर से इस धंधे को अंजाम दिया जा रहा है. खबर मिलते ही एक पुलिस पदाधिकारी को पहले भेजा गया जहां उसने एक युवक को हिरासत में लेकर उनकी स्कूटी जब्त कर तलाशी ली, किंतु उसके पास जब कुछ नही मिला तब उसके बाद एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट से छापेमारी के लिए सहायता ली गई और कादोगांव बाजार में विशाल कुमार के घर पर संयुक्त रूप से रेड डाली गई. रेड के दौरान ही विशाल कुमार के आंगन में बने एक छप्पड़ के अंदर से 1.63 ग्राम स्मैक, 1 किलो 120 ग्राम गांजा और 5.4 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया गया है. तीनों गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व मद्धनिषेध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version