यात्रियों की सुविधा के लिए 23 ट्रेनों के समय में संशोधन

यात्रियों की सुविधा के लिए 23 ट्रेनों के समय में संशोधन

By AWADHESH KUMAR | June 29, 2025 12:08 AM
feature

ठाकुरगंज. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और समयबद्धता सुनिश्चत करने के उद्देश्य से अपने नेटवर्क के चयनित स्टेशनों पर 23 ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया की संशोधित समय सारणी चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी . श्री शर्मा के अनुसार 29 जून से दो ट्रेनों ,30 जून से पांच ट्रेनों, एक जुलाई से दो ट्रेनों, तीन3 जुलाई से सात ट्रेनों, चार जुलाई से चार ट्रेनों और पांच जुलाई से तीन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाएगा.

29 जून, 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 13173 (सियालदह – सबरूम) कंचनजंघा एक्सप्रेस अब होजाई, लंका, लामडिंग और न्यू हाफलांग स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी . वही ट्रेन संख्या 12515 (कोयंबटूर जक्शन – सिलचर) एक्सप्रेस अब होजाई, लामडिंग, माइबांग और न्यू हाफलांग स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी .

30 जून 2025 से प्रभावी

01 जुलाई, 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 13182 (सिलघाट टाउन – कोलकाता) काजीरंगा एक्सप्रेस अब न्यू कूचबिहार स्टेशन पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 12507 (तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – सिलचर) एक्सप्रेस अब होजाई, लामडिंग, माइबांग और न्यू हाफलांग स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी.

03 जुलाई, 2025 से प्रभावी

04 जुलाई 2025 से प्रभावी

05 जुलाई 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 15626 (अगरतला – देवघर) एक्सप्रेस अब चापरमुख स्टेशन पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13245 (न्यू जलपाईगुड़ी – राजेंद्र नगर) कैपिटल एक्सप्रेस अब न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर संशोधित समयानुसार चलेगी . ट्रेन संख्या 75707 (राधिकापुर – सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू अब राधिकापुर और सिलीगुड़ी जं. स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version