ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गयी तिरंगायात्रा

शहर के मनोरंजन क्लब परिसर में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के द्वारा पांच सौ मीटर लंबी तिरंगायात्रा निकाली गयी

By DHIRAJ KUMAR | May 18, 2025 11:01 PM
feature

किशनगंज.

शहर के मनोरंजन क्लब परिसर में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के द्वारा पांच सौ मीटर लंबी तिरंगायात्रा निकाली गयी. रविवार को भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करते हुए भारत माता के जय घोष के साथ मनोरंजन क्लब से लेकर निकली तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली और गांधी चौक पर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में कई सामाजिक संगठनों ने भागीदारी निभाई. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने सैकड़ों युवाओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये और यात्रा में शामिल हुए. इस अवसर पर तिरंगा यात्रा में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना की वीरता को समर्पित है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों की सफलता की सराहना की और कहा कि पूरा देश आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है. यात्रा ने देशभक्ति की भावना को प्रकट किया और सेना के प्रति समर्थन दिखाया है. यात्रा में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, नगर महामंत्री कमलेश, युवा मोर्चा से पूर्ण कुमार, अंकित कौशिक, विद्यार्थी परिषद से अमित मंडल, दीपक चौहान, मृत्युंजय, बजरंग दल, जिला संयोजक सुनील तिवारी, विक्रम, निक्की साहा, फूल कुमार, अभिषेक, विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टाणी सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version