ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को ले निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए बुधवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

By AWADHESH KUMAR | May 21, 2025 9:01 PM
an image

ठाकुरगंज. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए बुधवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. ठाकुरगंज नगर अध्वयक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आमजन, युवा वर्ग और मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पद यात्रा में हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा भातडाला चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई डीडीसी मार्किट में समाप्त हुई. बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने हाथो में तिरंगा थामे हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए, साथ में चल रहे डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों ने वातावरण में देश प्रेम के प्रति उत्साह व जोश को दोगुना कर दिया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि हमारे भारतीय सेना के वीर रणबांकुरों ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए. भारत की सेना के शौर्य को पूरी दुनिया देख चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से यह साबित हो चुका है कि भारत मां के वीर सपूतों के रहते देश की सरहद को कोई आंख नहीं दिखा सका. ये विशाल तिरंगा यात्रा ऐसे ही वीर सपूतों व भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए निकाली गई है. यात्रा में शामिल अधिवक्ता शिशिर दास ने कहा कि हर भारतीय को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है. सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को उसकी करनी का दंड दिया. वहीं देवकी अग्रवाल ने कहा कि इस जय हिंद की सेना ने अपने शौर्य से दुश्मन को धूल चटाई है. पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा युद्ध विराम के लिए. तिरंगे की आन बान और शान के लिए भारत का बच्चा बच्चा मिटने को तैयार है. जिन बेटियों का सिंदूर आतंकियों ने छीना था हमारी सेना ने उसका बदला ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अंजाम देकर ले लिया है. इस दौरान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बताया कि 22 तारीख को महिलाओं के सिंदूर मिटाने की कोशिश का जवाब हमारा ऑपरेशन सिंदूर है और कहा आप अगर हमारे महिलाओं को सिंदूर मिटाने का कोशिश करेंगे तो ऑपरेशन सिंदूर जैसा हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपकी तारीफ आने वाली पुस्तें भी याद रखेगी. यात्रा में भाजपा नेता सह वार्ड आयुक्त अमित सिन्हा, पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, जदयू के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंहा, पोठिया से संजय उपाध्याय, अजय राय, हंसराज नखत, बिजली सिंह, कोशल यादव, अरुण सिंह, राजेश करनानी, मो निजामुद्दीन, शेखर चन्द्र अग्रवाल, चन्द्र कान्त गोतम, गौरव गुप्ता, बासुदेव सिंह, अनिल महाराज, मधु सोम, मुकेश हेमब्रम, पूर्व सरपंच सुनील सहनी, प्रो नसीम अख्तर, सिपाही यादव, दिलीप शुक्ला, संजीव साह, रोहित आनंद, जनश्रुति कुमार, सुरीत सरकार उर्फ खोखा दा, सजन जायसवाल, सुदामा सिंह, लक्ष्मण झा, पवन गुप्ता आदि शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version