किशनगंज. किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल 50 हजार के ईनामी कुख्यात को रविवार की रात को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोचाधामन थाना क्षेत्र के भवानीगंज चौक से गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद पप्पू मस्तलिया कोचाधामन का रहने वाला है.एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को कोचाधामन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.इसके विरुद्ध विभिन्न थाने में अपराधिक मामले दर्ज है.आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. पकड़ा गया आरोपी 50 हजार का टॉप टेन ईनामी बदमाश था.जो फरार चल रहा था.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी.आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था. इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापामारी की गई थी परंतु ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. रविवार की रात को पुलिस को आरोपी के ठिकाना का पता चला था.सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया.पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कोचाधामन व अन्य थाने में चार मामले दर्ज है.सबसे ज्यादा मामले कोचाधामन थाने में दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें