योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर नजर रखेगी बीस सूत्री

प्रखंड में कृषि योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए प्रखंड बीस सूत्री कमेटी नजर रखेगी. उक्त बातें प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कही

By AWADHESH KUMAR | May 19, 2025 9:17 PM
an image

कोचाधामन. प्रखंड में कृषि योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए प्रखंड बीस सूत्री कमेटी नजर रखेगी. उक्त बातें प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कही. उन्होंने कहा है कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान है और यहां की 80 फीसदी जनसंख्या कृषि पर ही निर्भर है. उन्होंने कहा कि अन्न दाता किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कृषि विभाग से मांग की है कि विभाग पंचायतों में जगह-जगह शिविर आयोजित कर किसानों को खेती किसानी से जुड़े योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही कृषि योजनाओं का सही किसानों को उपलब्ध कराएं. उन्होंने बताया कि किसानों से जानकारी मिल रही है कि कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं पंचायत में कार्यरत कृषि कर्मी कुछ गिने चुने किसानों को ही कृषि योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. अगर मामला सत्य है तो इसकी जांच कराई जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version