सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल

सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल

By AWADHESH KUMAR | June 17, 2025 7:01 PM
an image

पहाड़कट्टा. इस्लामपुर-ठाकुरगंज मुख्यपथ पर चिचुआबाड़ी चौक के समीप एक मिनी ट्रक पर लदा पुल निर्माण का सामान बीच सड़क पर अचानक गिर गया. जिससे पीछे आ रही बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी व सवार दोनों युवक गिरकर चोटिल हो गये. यह सड़क हादसा सोमवार को चिचुआबाड़ी के समीप उस समय हुआ, जब शेखपुरा डोंक नदी पर चल रहे पुल निर्माण कार्य का लोहा का सामान एक मिनी ट्रक पर लाद कर ठाकुरगंज की ओर ले जाया रहा था. चिचुआबाड़ी में अचानक विद्युत तार में लोहे का बक्सा फंसने के कारण हादसा हुआ. घायल दोनों युवकों की पहचान पश्चिम बंगाल के धनतोला गांव निवासी मोहम्मद असलम व अहमद रजा के रूप में हुई है. घटना स्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version