सिपाही भर्ती परीक्षा में रंगे हाथ दो मुन्ना भाई धराया

सिपाही भर्ती परीक्षा में रंगे हाथ दो फ्राड धराया

By AWADHESH KUMAR | July 16, 2025 11:59 PM
an image

किशनगंज. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) द्वारा संचालित परीक्षा में फर्जी तरीके से दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो मुन्ना भाई पकड़े गये है. जिले के दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे दोनों फजी अभ्यर्थियों कोको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्हें बायोमैट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान गुड्डू कुमार और आदित्य राज के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू कुमार सहरसा जिले के सौर बाजार का निवासी है, जो सोनू कुमार की जगह चकला उत्क्रमित विद्यालय केंद्र पर परीक्षा दे रहा था. वहीं आदित्य राज, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का रहने वाला है और वह शत्रुघ्न कुमार के स्थान पर जगन्नाथ स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचा था. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल ने बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा में शामिल होने के आरोप में दो फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सख्त निगरानी और बायोमैट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई थी, जिसके चलते यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया. पुलिस द्वारा मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए भी जांच जारी है. वहीं, परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. पकड़े गए अभ्यर्थियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक अभ्यर्थी के द्वारा तीन लाख रुपए व दूसरे अभ्यर्थी के द्वारा ढाई लाख रुपए में बात तय हुई थी जिसमें अग्रिम राशि के रूप में 30 – 30 हजार रुपए लिए गए थे. परीक्षा में सफल होने के बाद शेष राशि के भुगतान की बात तय हुई थी. पुलिस पकड़े गए अभ्यर्थियों का मोबाइल डिटेल खंगाल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version