-सागडाला में 23 बच्चों पर तीन व लोधाबाड़ी में 86 बच्चों पर चार शिक्षक नियुक्त
सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा दिए जाने का दावा किया जाता है. वहीं ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां महज तीन कमरों में दो स्कूलों का संचालन हो रहा है. तीन कमरें में दोनों विद्यालयों में पांचवी तक कक्षा का संचालन किया जाता है. दोनों स्कूल में कुल 109 बच्चे नामंकित है. अब तीन कमरे के भवन में दो स्कूलों के संचालन के कारण न तो छात्र कंसंट्रेट कर पाते हैं और न ही शिक्षक.
क्या है मामला
एक कमरा में कार्यालय व पांच कक्षाओं का संचालन
मूल विद्यालय की हालत भी बदतर
मूल विद्यालय प्राथमिक विद्यालय लोधाबाड़ी में नामांकित 86 बच्चो की पढ़ाई दो कमरे में होती है. कक्षा पहलीस से पांचवी तक संचालित इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए पूर्व से चार शिक्षक नियुक्त हैं. एक हेड मास्टर की भी नियुक्ति की गयी है, जो जल्द ही पदभार लेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है