पहाड़कट्टा. किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यपथ पर छत्तरगाछ मीरामणि पुल के समीप शुक्रवार की देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. सूचना पाकर छत्तरगाछ पुलिस स्थल पर पहुंची व चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब दो बजे ट्रक मालदा से किशनगंज महानंदा नदी के पुरंदरपुर बालू घाट पर बालू लेने जा रहा था. घटना में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी ट्रक चालक मो सब्बीर आलम घायल हुआ है. खलासी को आंशिक चोट लगी है. अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से सड़क किनारे लगे कई वृक्षों की भी क्षति हुई है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है, आगे की कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें