पति की प्रताड़ना की शिकार सना रह रही मायके में

शहर के मोतीबाग करबला निवासी सना प्रवीण ने दिघलबैंक थाना क्षेत्र के खरवाल टोली निवासी अफसर आलम के साथ प्रेम-विवाह किया था

By AWADHESH KUMAR | July 15, 2025 8:52 PM
feature

किशनगंज. शहर के मोतीबाग करबला निवासी सना प्रवीण ने दिघलबैंक थाना क्षेत्र के खरवाल टोली निवासी अफसर आलम के साथ प्रेम-विवाह किया था. वर्ष 2024 में शादी करने के बाद दोनों लहरा चौक स्थित भाड़े के मकान में रहने लगे थे. कुछ दिनों के बाद सना प्रवीण अपने पति के साथ ससुराल चली गई. जहां पति के साथ साथ ससुराल वाले भी उसे दहेज की मांग कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. गत एक जून को पति और ससुराल वालों ने सना को रस्सी से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पति ने उसे प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिया. घटना के बाद सना ने मायके में शरण ली है. लोकलाज की खातिर कुछ दिनों तक वह चुप रही. लेकिन इंसाफ की मांग लेकर वह महिला थाने पहुंच गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version