लगातार हो रही आगजनी की घटना से चिंतित ग्रामीणों ने विधायक से सुनायी व्यथा

विधायक हाजी इजहार असफी ने रविवार को प्रखंड के तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित तेघरिया गांव में आगजनी की घटना का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:22 PM
an image

कोचाधामन. विधायक हाजी इजहार असफी ने रविवार को प्रखंड के तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित तेघरिया गांव में आगजनी की घटना का जायजा लिया. इस दौरान लोगों ने विधायक हाजी इजहार असफी को आगजनी की हो रही घटना की जानकारी देती हुए कहा कि बीते पांच दिनों में गांव में अबतक 13 बार आगजनी की घटना घटित हुई है. अक्सर अचानक आग पुआल का ढेर में लग जाता है. वहीं विधायक हाजी इजहार असफी ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष कोचाधामन रंजय कुमार सिंह को देते हुए कहा कि गांव के लोग सहमे हुए हैं.उन्होंने थानाध्यक्ष से रात्रि पुलिस की गश्ती बढ़ाने को कहा है.इस दौरान विधायक हाजी इजहार असफी ने अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार को घटना की जानकारी दी और सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले इसी तरह की घटना हिम्मत नगर पंचायत के डलिया गांव में भी घटित हुई थी यहां भी एक सप्ताह से अधिक दिनों तक गांव में आगजनी की घटना घटित हुई थी. फिर एक साल पहले चैनपुर में भी इसी तरह की आगजनी की घटना ने लोगों का जीना हराम कर दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version