हरगौरी मंदिर में दो महिलाओं ने दो भक्तों के गले से उड़ायी चेन

सोमवार को गौरी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर छिनतई गिरोह की महिला अपराधियों ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया

By AWADHESH KUMAR | August 4, 2025 8:40 PM
an image

सीसीटीवी में घटना हुई कैद ठाकुरगंज सोमवार को गौरी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर छिनतई गिरोह की महिला अपराधियों ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया. दो महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया. घटना के बाद पुलिस हर बार की तरह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर कर उनकी तलाश में जुट गयी. मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर न मंदिर कमेटी के सदस्य सक्रिय थे न पुलिस जवान थे. हरगौरी मंदिर परिसर के गर्भ गृह में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जो इस घटना का कारण बना. वार्ड नंबर पांच की विभा देवी और वार्ड नंबर 9 निवासी सव्यसाची मंडल की पत्नी के साथ घटना घटी. जब महिलाओं को अपने गले की चेन गायब होंमे की भनक लगी और हो हल्ला हुआ. इसके बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार व पुलिस बल ने मंदिर परिसर के आसपास नप पंचायत के सीसीटीवी कैमरे के पुटेज खंगाले. जिसमें दो महिला को भक्तों के गले से सोने का चैन निकालते देखा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version