किशनगंज. मुहर्रम की 10वीं तारीख पर रविवार को शहर के चूड़ीपट्टी, फल चौक, सौदागर पट्टी, रूईधासा खानकाह, खगड़ा आदि जगहों से पहलाम के लिए ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान अकीदतमंदों की या अली, या हुसैन की सदा से शहर गूंज उठा था. ताजिया पर गुलाब जल बरसाया जा रहा था. अकीदमंदों ने ताजिया को चूमा और फूल बरसाते रहे, शहर के मुख्य मुख्य बाजार के फल- चौक से चूड़ी पट्टी तक वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोकी दी गयी थी. फल चौक पर ताजिया पहुंचने के इंतजार में लोगों की भीड़ जमी रही. चूड़ीपट्टी की ओर ताजिया फल चौक होकर पहुंचा. इस दौरान पीछे-पीछे बड़ा हुजूम या अली या अली, या हुसैन, या हुसैन की सदा कर रहा था. रास्ते में जगह- जगह सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अकीदमंदों के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था की थी. फल चौक पर सेंट्रल कमेटी का ताजिया आगे-आगे पहुंचा. इसके पीछे अन्य कमेटी के ताजिया जुलूस फल चौक पर पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें