यवुक ने नूरी की हत्या कर दफनाया था शव, किया सरेंडर

यवुक ने नूरी की हत्या कर दफनाया था शव, किया सरेंडर

By DHIRAJ KUMAR | March 28, 2025 11:05 PM
feature

किशनगंज. सदर प्रखंड की पिछला पंचायत के पतलवा गांव में नवविवाहिता नूरी बेगम की हत्याकांड में नया मोड सामने आया है. मामले में शुक्रवार को मोहम्मदपुर गांव के एक युवक ने थाने में आत्मसमर्पण किया है. युवक ने बताया कि उसे अपनी गलती का अहसास हुआ है, इसलिए आत्मसर्मपण करने आया हूं. आरोपित युवक मोहम्मद बुद्धू पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर का रहने वाला है. उसने महिला की हत्या कर शव दफनाए जाने की बात स्वीकार की है. मामले में पुलिस अब नए सिरे से जांच कर रही है. शुक्रवार को आरोपित युवक मोहम्मद बुद्धू अचानक सदर थाना पहुंच गया और पुलिस के समक्ष अपने को सरेंडर करने की बात कहने लगा. यह सुनकर पहले तो पुलिस भी हैरान रह गई. मामला समझते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि तीन दिन पहले 26 मार्च को मृतका नूरी बेगम का शव पिछला पंचायत के पतलवा गांव में मक्के की खेत से बरामद किया गया था. इस घटना को लेकर मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मृतिका के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मृतका के ससुराल पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन मामले में नया मोड़ उस वक्त सामने आ गया जब बुद्धू ने स्वयं सदर थाना पहुंच कर नूरी बेगम की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व नूरी बेगम से फोन से संपर्क हुआ था. इसके बाद नूरी लगातार बुद्धू पर अपने घर ले आने का दबाव बनाने लगी. इसके बाद नूरी को साजिश के तहत गांव के ही मक्का की खेत में बुलाया और कुदाल से नूरी के सर पर हमला कर हत्या कर दी. कुदाल उसी कुदाल से गड्ढा कर शव को खेत में दफना दिया. एसपी सागर कुमार ने बताया कि युवक द्वारा आत्म समर्पण किए जाने का मामला सामने आया है. युवक से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version