मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | June 11, 2025 12:11 AM
an image

पौआखाली. जियापोखर थाना की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की देर शाम मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ जियापोखर थाना क्षेत्र के गिलहाबाड़ी गांव निवासी तहसीम नामक युवक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवक के पास 6.46 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसकी पुष्टि जियापोखर थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने की है. गिरफ्तार युवक की स्कूटी और मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार तहसीम को एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त है जो मुंबई से जियापोखर पौआखाली सुखानी बहादुरगंज कोचाधामन आदि थानाक्षेत्रों में मादक पदार्थ के खेप की आपूर्ति करवाता है. पुलिस इसकी कुण्डली अच्छे से खंगालने में जुटी है. पुलिस को इनकी गतिविधियों की पूर्व से ही जानकारी मिल चुकी थी और तभी से वह पुलिस के रडार पर था और मुंबई में रहने के कारण पुलिस की गिरफ्त से वह अबतक सुरक्षित बच रहा था. परंतु बकरीद में घर लौटने की जानकारी मिलते ही पुलिस इसे सबूत के साथ पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और सोमवार की शाम जब तहसीम अपनी स्कूटी से मादक पदार्थ की डील के लिए निकला तो कन्हैयाजी हाट के समीप उसे पुलिस और एसएसबी ने रोका और उसकी तलाशी ली जिसमें वह मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार हो गया. इस कार्रवाई में पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा भी शामिल थें. गौरतलब हो कि ठाकुरगंज प्रखंड में भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मादक पदार्थों का हब बनता जा रहा है खासकर जियापोखर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में कई सौदागर मादक पदार्थों के साथ पकड़े जा चुके हैं. इनसे पूर्व 31 मई को भी जियापोखर पुलिस ने एक तस्कर को 0.55 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पौआखाली रेलवे स्टेशन के समीप भी दो युवकों के पास से एसएसबी ने मादक पदार्थ बरामद किया था ऐसे कई मामले हैं जिनसे यह पता चलता है कि मादक पदार्थों के सौदागरों का यह क्षेत्र एक तरह से सुरक्षित अड्डा बन चुका है जिसके चंगुल में फंसकर भोले भाले युवाओं का भविष्य तंग और तबाह हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version