जफर रेजा ने नीट परीक्षा में लहराया परचम

जफर रेजा ने नीट परीक्षा में लहराया परचम

By AWADHESH KUMAR | June 16, 2025 12:37 AM
feature

पहाड़कट्टा. मेहनत और लगन सच्ची हो, तो मंजिलें खुद-ब-खुद कदम चूमने लगती है. इस पंक्ति को सच कर दिखाया है पोठिया प्रखंड के भोटाथाना गांव निवासी मो जफर रेजा ने. जिन्होंने नीट (यूजी)-2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया है. मो जफर रेजा ने नीट में 570 अंक हासिल किया है. मो जफर रेजा ने कहा कि सफलता के पीछे सिर्फ एक ही मंत्र था. मेहनत से पढ़ाई और अभिभावकों का आशिर्वाद. उन्होंने कहा कि कोई भी तैयारी तभी मजबूत होती है, जब उसकी नींव मजबूत हो और वह नींव केंद्रीय विद्यालय किशनगंज से मिली. उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास और एमबीबीएस चिकित्सक बनने का लक्ष्य पर फोकस ही उनकी सफलता की असली कुंजी है. उन्होंने बेसिक शिक्षा के सम्बंध में बताया कि वे छत्तरगाछ स्थित एक निजी कोचिंग में वर्ग आठ तक पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने ओरिएंटल पब्लिस स्कूल किशनगंज से माध्यमिक बोर्ड उत्तरीण किया .बोर्ड परीक्षा के बाद उन्होंने केंद्रीय विद्यालय किशनगंज से आईएससी उत्तरीण होकर कोटा में नीट की तैयारी में जुट गए. मो जफर रेजा ने बताया कि घर मे पढ़ाई का माहौल मिला और माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया और ख्याल रखा. जफर रेजा के पिता मो.इसराइल ने कहा कि अभिभावक बच्चों को खुले आसमान में उड़ने दें तो वे सबसे ऊंची उड़ान भर सकते है. हमने बस जफर को उसके सपनों के साथ आगे बढ़ने का मौका दिया. जफर रेजा डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है. उनकी यह उपलब्धि उन तमाम युवाओं के लिए संदेश है सपनों की उड़ान के लिए किताबें ही सबसे मजबूत पंख होती है. इस अवसर पर मो जफर रेजा के पिता पैक्स अध्यक्ष मो इसराइल, माता कौसरी बेगम, भाई नैयर आलम सहित तमाम ग्रामवासियों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version