एनएसयूआई लीगल टीम के सदस्य बने जारिफ हुसैन

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद के पुत्र अधिवक्ता जारिफ हुसैन को एनएसयूआई की राष्ट्रीय लीगल टीम का सदस्य बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 7:49 PM
an image

किशनगंज.किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद के पुत्र अधिवक्ता जारिफ हुसैन को एनएसयूआई की राष्ट्रीय लीगल टीम का सदस्य बनाया गया है. सांसद पुत्र अधिवक्ता जारिफ़ हुसैन को एनएसयूआई की राष्ट्रीय लीगल टीम का सदस्य बनाए जाने पर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, युवा कांग्रेस और जिला एनएसयूआई के लोगों ने बधाई दी है. खुशी का इजहार किया है. नवमनोनीत लीगल टीम सदस्य अधिवक्ता जारिफ़ हुसैन को बधाई देने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मो सरफराज खान रिंकू, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, पोलिंग बूथ कमेटी अध्यक्ष मो शाहबुल, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मो सदफ, आदर्श साहा, नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा सहित अन्य ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version