KV In Bihar: बिहार के 12 केंद्रीय विद्यालयों को फ्री जमीन उपलब्ध कराएगी नीतीश सरकार, दिव्यांग छात्रों के लिए टीचर होंगे भर्ती

KV In Bihar: बिहार में कुल 50 केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति मिली है. इनमें से 12 केंद्रीय विद्यालयों को जमीन की आवश्यकता है. नीतीश सरकार इन विद्यालयों को फ्री में जमीन उपलब्ध कराएगी. इस बार के बजट में शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 11, 2025 10:31 AM
an image

KV in Bihar: बिहार विधानसभा का बजट सत्र अभी जारी है. हाल ही में बिहार का बजट पेश हुआ है. इस बार के बजट में शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया है. इसी बीच सोमवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में एक्सट्रा क्लास चलाने की योजना को स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि राज्य में 50 केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति है. इनमें से 12 केंद्रीय विद्यालय को जमीन की आवश्यकता है. राज्य सरकार इन 12 केंद्रीय विद्यालयों को फ्री जमीन उपलब्ध करायेगी, ताकि उनकी जल्द से जल्द स्थापना पूरी हो सके. 

इसी वर्ष से शुरू होगी कंप्यूटर की पढ़ाई

उन्होंने आगे कहा कि कक्षा छह, सात व आठ की पढ़ाई कराने वाले राज्य के 29 हजार मध्य विद्यालयों में वर्तमान वित्तीय वर्ष से ही कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू करा दी जायेगी. इसके लिए इन स्कूलों को डेस्कटॉप कंप्यूटर उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही संबंधित शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग भी दिलायी जा रही है. बता दें, शिक्षा मंत्री सोमवार को विधानसभा में 2024-25 की तृतीय अनुपूरक एक्सपेंस स्टेटमेंट में सम्मिलित शिक्षा विभाग की सब्सिडी मांग पर हुए वाद-विवाद पर राज्य सरकार का पक्ष रख रहे थे. 

दिव्यांग छात्रों के लिए होगी शिक्षकों की नियुक्ति

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अलग से 7279 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसको लेकर बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गयी है. इसके साथ ही अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर 6421 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीपीएससी के माध्यम से 2,81,662 शिक्षक मिले हैं, जबकि सक्षमता परीक्षा पास कर 2,53,961 नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन चुके हैं. सक्षमता परीक्षा नहीं देने वाले 85 हजार शिक्षक रह गये हैं.

ALSO READ: Land For Job Scam: लालू यादव अपने बेटा-बेटी के साथ कोर्ट में होंगे पेश, लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version