सासाराम में लेडी डांसर की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह में युवकों से हुआ था विवाद

बिहार में आजकल किसी को गोली मार देना इतना आम हो चुका है कि आये दिन छोटी-छोटी बातों पर हत्या जैसी संगीन वारदात हो रहे हैं. शनिवार की रात सासाराम में एक शादी समारोह के दौरान लेडी डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 2:00 PM
an image

सासाराम. बिहार में आजकल किसी को गोली मार देना इतना आम हो चुका है कि आये दिन छोटी-छोटी बातों पर हत्या जैसी संगीन वारदात हो रहे हैं. शनिवार की रात सासाराम में एक शादी समारोह के दौरान लेडी डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव की है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. गोली मारनेवाले युवकों की तलाश की जा रही है. मृतक नर्तकी सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेदा गांव की चांदनी कुमारी बताई जाती है.

बहस के बीच मार दी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदीप सिंह के बेटे के तिलक समारोह के दौरान नाच का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम के लिए नर्तकी तैयार हो रही थी. तभी गांव के ही कुछ युवक नर्तकी के कमरे में घुस गये. कहा जाता है कि उन युवकों ने नर्तकी के साथ अभद्रता की, जिसपर विवाद हो गया. नाच मंडली तथा गांव के युवकों के बीच बहस होने लगी. इसी बीच, एक युवक एक युवक ने नर्तकी के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और जब तक लोग कुछ समझते उसने गोली मार दी. गोली फायर होते ही नर्तकी की मौत पर ही मौत हो गई.

नर्तकी की गोली मारकर हत्या

कोटा गांव निवासी नर्तकी को गोली लगते ही तिलक समारोह में अफरा-तफरी मच गयी. नर्तकी को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही घटना की सूचना पर डीएसपी संतोष राय, दरिगांव थाने के थानाध्यक्ष संतोष सिंह सहित सासाराम मुफ्फसिल थाने के थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने डांसर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version