जिले के पांच थाना क्षेत्र से कुल 12 बालू लदा ट्रैक्टर किया गया जब्त

तेतरहाट व चानन थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तेतरहाट थाना क्षेत्र से कुल आठ व चानन थाना क्षेत्र से एक अवैध बालू के परिवहन में शामिल ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 14, 2025 6:29 PM
feature

बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना होगी त्वरित कार्रवाई: एसपी एसपी के निर्देश पर बालू माफियाओं के खिलाफ चला अभियान लखीसराय. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार से शनिवार की सुबह तक अवैध बालू उत्खनन व परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में तेतरहाट व चानन थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तेतरहाट थाना क्षेत्र से कुल आठ व चानन थाना क्षेत्र से एक अवैध बालू के परिवहन में शामिल ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इस दौरान तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना, बसुआचक, धमराही, झिनौरा, चानन थाना क्षेत्र के कुंदर से ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है. जिसमें तेतरहाट थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, एसआई रश्मि रथी, रमेश पासवान, कुंदन कुमार, एएसआई सूर्यनारायण यादव सहित क्यूआरटी के जवान शामिल थे. इसी तरह लखीसराय, सूर्यगढ़ा व हलसी थाना क्षेत्र से भी एक-एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि मानसून को लेकर 15 जून के बाद से किऊल नदी से बालू के उत्खनन पर रोक लग जायेगी. जिसे लेकर शुक्रवार से ट्रैक्टर चालकों के द्वारा आनन फानन में तीव्र गति से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही थी, जिसकी सूचना पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए जिले के सभी थाना की पुलिस को सक्रिय कर अवैध बालू परिवहन में शामिल लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. जिसे लेकर सभी थाना की पुलिस अवैध बालू को लेकर कार्रवाई में लग गयी. इस संबंध में एसपी ने कहा कि 15 से किऊल नदी से बालू का उत्खनन बंद हो जाने के बाद पुलिस उत्खनन व परिवहन पर सख्त कार्रवाई करेगी. एसपी ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि जनवरी महीने से अब तक कुल 85 ट्रैक्टर व तीन ट्रक को पकड़ा जा चुका है. वहीं इस मामले में अब तक 37 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध बालू लोड ट्रैक्टर से रामगढ़ चौक थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा अवैध वसूली को लेकर कुल चार पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा एक फरार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा चुकी है. एसपी ने बताया कि बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी थाना में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा अवैध बालू के उत्खनन व परिवहन में लापरवाही बरती जायेगी तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version