लखीसराय. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में लगभग 23 वारंटियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की गयी, जबकि 13 वारंटी ने कुर्की जब्ती के दौरान सरेंडर कर दिया. जानकारी के अनुसार टाउन थाना के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पुरानी बाजार थाना चौक निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र आकाश कुमार के यहां कुर्की जब्ती की गयी. जबकि कवैया थाना क्षेत्र में दो वारंटियों के यहां कुर्की जब्ती की गयी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 किऊल बस्ती शैलेश स्थान निवासी सरयुग मंडल के पुत्र विजय मंडल व राजेंद्र पंडित के पुत्र रंजीत कुमार के घर कुर्की जब्ती की गयी. जबकि मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में कुर्की जब्ती के दौरान वारंटी ने सरेंडर कर दिया. इसके अलावा अन्य थाना में दर्जनभर से अधिक वारंटियों के यहां कुर्की जब्ती की गयी. वहीं सूर्यगढा में 6, वीरूपुर में दो, तेतरहाट में दो व हलसी थाना पुलिस द्वारा तीन वारंटियों के यहां कुर्की जब्ती की गयी. जबकि 11 वारंटियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इसी तरह पीरीबाजार में तीन, रामगढ़ चौक में तीन, किऊल में एक वारंटियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें