होमगार्ड की बहाली संपन्न, 3761 अभ्यर्थी मेधा सूची में शामिल

समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में बुधवार को महिला अभ्यर्थियों की बहाली ली गयी. कुल 1053 महिला अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 14, 2025 7:16 PM
an image

30 अप्रैल से 14 मई तक महिला व पुरुष की हुई होमगार्ड की बहाली

लखीसराय. समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में बुधवार को महिला अभ्यर्थियों की बहाली ली गयी. कुल 1053 महिला अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया. इसमें 797 महिला अभ्यर्थियों ने 800 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया, जिसमें से 755 महिला अभ्यर्थी सफल हो सकी एवं लंबाई की मापी में 125 अभ्यर्थी सफल रही. लंबाई एवं ऊंचाई कूद के साथ गोला फेंक में 630 महिला अभ्यर्थी सफल रही. जिसे 14 मई के अंतिम दिन की बहाली में मेधा सूची में शामिल किया गया. 30 अप्रैल से 14 मई तक 12 हजार 318 अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड जारी किया गया. इसमें 8928 दौड़ में शामिल हुए, जिसमें 4317 सफल रहे. लंबाई एवं चौड़ाई की मापी में 556 महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी असफल हो गये. गोला फेंक, लंबाई एवं ऊंचाई कूद में 3761 सफल रहे, जिसे मेधा सूची में शामिल किया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version