खुशहाल टोला में 48 घंटे की अखंड रामधुनी का आयोजन, भक्तिरस में डूबा नगर

गर के वार्ड संख्या 20 स्थित खुशहाल टोला में युवा संघ खुशहाल के सौजन्य से आयोजित 48 घंटे की अखंड रामधुनी ने क्षेत्र को पूर्णतया भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित कर दिया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 29, 2025 6:05 PM
an image

युवा संघ खुशहाल के तत्वावधान में सजी भक्ति की अलौकिक गंगा हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ बड़हिया.नगर के वार्ड संख्या 20 स्थित खुशहाल टोला में युवा संघ खुशहाल के सौजन्य से आयोजित 48 घंटे की अखंड रामधुनी ने क्षेत्र को पूर्णतया भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित कर दिया. सीताराम सीताराम की अनवरत गूंज से संपूर्ण इलाका धर्म, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर हो उठा. आयोजन के दौरान श्रद्धा, सेवा, संगीत और सामाजिक सौहार्द्र की सुंदर झलक देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाजों के साथ की गयी. मंडप को भव्य रूप से सजाया गया था और चारों ओर भजन-कीर्तन की स्वर-लहरियां गूंज रही थीं. आचार्य बबलू झा के सान्निध्य में पूजा-अर्चना और रामधुनी शुरू हुई. यजमानों के रूप में पम्पम कुमार, चुनचुन कुमार, अनिल सिंह, विकास कुमार आदि ने पूरे विधि विधान से अनुष्ठान करवा जा रहा है. रामधुनी कार्यक्रम में भाग लेने वालों में क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे. महथन मैरज ध्वज, विनय कुमार सिंह, सिधवेश्वर राम, अशोक पासवान, ढोरी महंत, संजय सिंह जैसे सम्मानित व्यक्तियों की मौजूदगी में रामधुनी का पाठ किया जा रहा है. इन अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए इसे “समाज को जोड़ने वाला एक अनुकरणीय प्रयास” बताया. रात्रि जागरण और भजन संध्या रही आकर्षण का केंद्र रामधुनी के दोनों रातों में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version