अलीनगर इंगलिश गांव में अज्ञात चोर बंद किराना दुकान में घुसकर गल्ला तोड़कर उसमें रखा 50 हजार रुपये कैश सहित अन्य सामान की चोरी कर ली
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 6, 2025 6:45 PM
सूर्यगढ़ा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर इंगलिश गांव में अज्ञात चोर बंद किराना दुकान में घुसकर गल्ला तोड़कर उसमें रखा 50 हजार रुपये कैश सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात की बतायी जा रही है. स्थानीय ग्रामीण भरत पंडित ने बताया कि अलीनगर इंगलिश गांव के रहने वाले युगेश्वर पंडित के पुत्र भोला पंडित के किराना दुकान में चोरी की वारदात हुई. शुक्रवार की पूर्वाहन पांच बजे दुकानदार को चोरी की भनक हुई. जानकारी के मुताबिक भोला पंडित एनएच 80 किनारे स्थित अपने घर में ही सड़क किनारे किराना की दुकान चलाते हैं. दुकान की छत एल्बेस्टर का बना है. चोर एल्बेस्टर तोड़कर छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर गए. दुकान में गल्ला में 50 हजार रुपये कैश रखा हुआ था. चोर गल्ला का लॉक तोड़कर कैश सहित दुकान का कुछ अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया. सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पीड़ित पक्ष ने बताया कि मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .