जांच के दौरान 51 हजार रुपये बरामद

वाहन चालक ने बताया कि वह बरौनी सेब लाने जा रहा था, जिनके रुपये हैं व सेब व्यवसायी हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:55 PM
an image

लखीसराय. लोकसभा चुनाव को लेकर लखीसराय पुलिस अलर्ट पर है, खासकर सीमावर्ती इलाकों में बने चेक पोस्ट पर काफी चौकसी बरती जा रही है. बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित लखीसराय जिले के सीमांत बाहा पुल के पास एनएच 80 पर बने चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट राकेश रौशन, एसआई कुमारी अजंली सहित पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था. वाहन चेकिंग के क्रम पुलिस ने एक पिकअप जेएच 15 ए 5497 वाहन से 51 हजार कैश बरामद किया है. वाहन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी. चालक इंद्रदेव कुमार ने बताया कि वह झाझा से पैसे लेकर बरौनी सेब लाने जा रहा था. पैसा उसके मालिक का है. मालिक सेब का व्यवसायी है. बड़हिया पुलिस ने इसकी सूचना जिला निर्वाचन कोषांग को दे दी. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version