बड़हिया नगर के 27 स्थानों पर लगाये गये 58 सीसीटीवी कैमरे

गर परिषद बड़हिया ने नगरवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ी पहल की है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 2, 2025 6:40 PM
an image

सीसीटीवी कैमरे का सभापति डेजी कुमारी ने किया शुभारंभ, अगले चरण में सभी वार्ड होंगे कवर बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया ने नगरवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ी पहल की है. नगर के 27 प्रमुख स्थलों पर कुल 58 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इनमें लोहिया चौक और नगर परिषद कार्यालय के समीप पीटी-टू 360 डिग्री जेट कैमरे लगाया गया है, जबकि अन्य स्थानों पर अत्याधुनिक सीपी प्लस के आईपी कैमरे लगाये गये हैं. इस योजना के लिए तीन वर्षों का एग्रीमेंट किया गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने सभी नगर निकायों को जनवरी माह में पत्र जारी कर नगर क्षेत्रों में सीसीटीवी सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. बड़हिया नगर परिषद ने इससे पहले ही बोर्ड की बैठक के माध्यम से इस योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया था और इसका उद्घाटन शुक्रवार को नगर परिषद सभापति डेजी कुमारी द्वारा नारियल फोड़कर एवं एलसीडी स्क्रीन का अनावरण कर किया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) रवि कुमार आर्य ने बताया कि कुछ अन्य स्थानों पर भी कैमरों की आवश्यकता महसूस की जा रही है. भविष्य में उन स्थानों पर भी कैमरे लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि नगरवासी इस सुविधा को अपनी सुरक्षा से जोड़कर देखें और कैमरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. जरूरत पड़ने पर पुलिस थाना के माध्यम से फुटेज प्राप्त की जा सकती है. सभापति डेजी कुमारी ने नगरवासियों को इस सुविधा के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे नगर के लिए मील का पत्थर बताया. प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने जानकारी दी कि अगली योजना के तहत नगर के सभी वार्डों को सीसीटीवी कैमरे की सुविधा से लैस किया जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अमित शंकर, विक्की कुमार, प्रेमचंद, प्रतिनिधि संजीव कुमार, संजीव सिंह, अंजनी कुमार, गौतम कुमार, मुनचुन कुमार, बबलू सिंह, अर्जुन कुमार, नगर कर्मचारी मृत्युंजय कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version