लखीसराय.उत्पाद थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान जहां दो शराबियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक जगह से लावारिस अवस्था में 83 लीटर बियर बरामद किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह के समीप से नशे की हालत में दो शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें शहर के वार्ड संख्या सात धर्मरायचक निवासी गंगा पाल के पुत्र रंजीत कुमार एवं वार्ड नंबर छह धर्मरायचक निवासी सीताराम पासावान के पुत्र संजय पासवान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रंजीत कुमार दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ है. इसके साथ ही लखीसराय थाना क्षेत्र के ही बाइपास पुल के पास से 83 लीटर बियर बरामद किया गया है. जिसमें हैवर्ड 5000 कंपनी के 500 एमएल की 166 पीस पैकेट बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें

