लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस ने विशेष जांच अभियान में रविवार को किऊल स्टेशन के समीप लगभग 70 लीटर विदेशी शराब व 21 लीटर बीयर बरामद की. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर किऊल थाना क्षेत्र के किऊल स्टेशन के बाहर से इंपीरियल ब्लू 750 एमएल के सात बोतल व ब्लेंडर प्राइड के 750 एमएल के दो बोतल कुल 6.750 लीटर विदेशी शराब व 500 एमएल के 42 पीस बडवाइजर बीयर यानि 21 लीटर बरामद किया गया. जबकि किऊल स्टेशन से इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल के 28 बोतल व रॉयल स्टैग के 750 एमएल के 56 बोतल सहित कुल 63 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि तस्कर पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सकी.
संबंधित खबर
और खबरें