तरहारी गांव में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

प्रखंड मुख्यालय स्थित तरहारी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को पटना के वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश बाबू के मकान में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 11, 2025 6:47 PM
feature

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीणों का किया गया इलाज, दिया परामर्श पटना हाईकोर्ट जज के द्वारा शिविर का किया गया उद्घाटन हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित तरहारी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को पटना के वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश बाबू के मकान में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक किया गया. आयोजित शिविर में जमुई एवं लखीसराय जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों लोगों ने तरहारी गांव में फ्री मेडिकल कैंप में पहुंचे. शिविर में स्थानीय पहुंचे लोगों की जांच कर उपस्थिति चिकित्सकों ने उन्हें परामर्श के साथ समुचित दवा भी उपलब्ध कराने का काम किया. वहीं चिकित्सकों ने शिविर में उपस्थित सभी स्थानीय लोगों से उनके स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक उपचार किया. शिविर में उचित परामर्श मिलने के बाद लोगों में खुशी का माहौल दिखा. मेडिकल कैंप का उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने किया. मौके पर एसडीएम प्रभाकर कुमार, राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी, लखीसराय सिविल सर्जन डॉ बीपी सिंह भी उपस्थित थे. वहीं शिविर डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर पटना के डॉ प्रभात रंजन, एसडी क्लीनिक फिजियोलॉजी डीएमसीएच दरभंगा के डॉ. रूपम रंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डीजीओ, सीएमसी लुधियाना के डॉक्टर कुमारी अनुराग, गायनी दूरबीन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट के डॉ अभिषेक, मगध कैंसर हॉस्पिटल पटना के डॉ. रिदु कुमार शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ लखीसराय डॉ. मनीष कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रानी कुमारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ सह पटना चिकित्सक डॉ अनिता कुमारी के द्वारा फ्री परामर्श दिया गया. शिविर में उपस्थित डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि यहां 24 घंटे विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इलाज किया जायेगा. जिसको लेकर सुजीत कुमार, ज्योति कुमारी, पीयूष कुमार को तत्काल नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर 24 घंटे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इलाज एवं सलाह दिया जायेगा. वहीं मौके पर पटना हाई कोर्ट न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं की जरूरत है. जिसको लेकर इस शिविर के माध्यम से आम लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया. स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version