लखीसराय. किऊल जंक्शन पर रविवार की दोपहर एक युवक ट्रेन से कटकर जान दे दी. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 13410 किऊल-मालदा टाउन एक्सप्रेस से पोल नंबर 420/ 10 और 420/12 के बीच राजकीय रेल थाना किऊल के सामने प्लेटफॉर्म संख्या चार पर एक युवक पटरी पर लेटकर जान दे दी. युवक की पहचान उसके पॉकेट में रखे मतदाता पहचान के आधार पर झारखंड राज्य के गोड्डा जिला जगन्नाथपुर निवासी गुंजो लैया के पुत्र मुकेश लैया के रूप में हुई. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें