सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में कुछ लोगों ने इसी गांव के रहने वाले योगेंद्र राम का 45 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार को ईंट एवं लोहे की रॉड से पीट कर जख्मी कर दिया. रविवार की अपराह्न चार बजे घायल युवक का सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. घायल के भाई भगवान राम ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया. उक्त लोग एक दिन पूर्व भी परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया था. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि घायल कोई इलाज के लिए भेजा गया है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें