बड़हिया. नगर स्थित के एक धर्मशाला में महिला और पुरुष को बंधक बनाकर मारपीट करने और 12 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. वहीं दूसरे पक्ष ने 12 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिल्ली निवासी तनुश्री सिंह ने आवेदन में बताया कि वह पवन मिश्रा के साथ एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बड़हिया आयी थी. विकास सिंह ने मोकामा होते हुए उन्हें बड़हिया स्थित एक धर्मशाला में ठहराया. वहां उन्हें और पवन को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर रखा गया. पवन के साथ मारपीट हुई और 12 लाख रुपये की मांग की गयी. मोबाइल फोन भी छीन लिए गये. दूसरी ओर, विकास कुमार ने आरोप लगाया कि तनुश्री और पवन ने व्यावसायिक योजना के नाम पर उनसे 12 लाख की ठगी की. उन्होंने बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज थाना को सौंपे हैं. विकास का कहना है कि उन्होंने केवल बातचीत के लिए दोनों को बुलाया था, न कि बंधक बनाया. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच की जा रही है. बयान दर्ज किये जा रहे हैं. मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें