लखीसराय. मुंगेर लोकसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद जिला एवं नगर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. जबकि चौथे चरण के चुनाव को मुंगेर लोकसभा काफी हॉट सीट माना जा रहा था, लेकिन छिटपुट घटनाओं के साथ लोकसभा का चुनाव को संपन्न कराया गया. जिले के दोनों विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों एआरओ एईआररो के नेतृत्व में ईवीएम मशीन को सील कर मुंगेर पहुंचाया गया. मुंगेर में अधिकारी रतजग्गा कर ईवीएम मशीन को जमा कर सुबह में वापस लौटे हैं. अधिकारी चुनाव को लेकर ईवीएम जमा करने को लेकर पूरी रात जागने के कारण मंगलवार को अधिकारी आराम मोड में आने के लिए चैन की सांस ली है.
संबंधित खबर
और खबरें