कलश शोभायात्रा के साथ अखंड रामधुन शुरू
कलश शोभायात्रा के साथ अखंड रामधुन शुरू
पीरीबाजार. चौरा राजपुर पंचायत के राजपुर विषहरी स्थान से घोघी ग्राम होते हुए कुल 151 कन्याओं के द्वारा रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में जगह-जगह पीने के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था की गयी थी. जहां-तहां लोगों के द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. ताकि कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याओं को समस्या न हो. पूर्व सरपंच ललित शुक्ला ने बताया कि नाग पंचमी को लेकर पूर्व से ही कलश शोभा यात्रा से शुरुआत कर 24 घंटे का रामधुन का कार्यक्रम किया जायेगा. जिसके लिए रविवार से ही इसकी शुरुआत हो गयी है. रविवार सुबह कुल 151 श्रद्धालुओं के द्वारा कलश शोभायात्रा पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया. इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. वहीं लगातार तीन दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो जायेगा. मंगलवार को नाग पंचमी का आयोजन किया गया है. साथ ही मंगलवार की रात्रि भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है