Samastipur News:बच्चों को दी गई पानी में डूबने से बचाव की जानकारी

पानी में डूबने से बचाव एवं नाव दुर्घटना के संदर्भ में क्या करें और क्या ना करें के बारे में जानकारी साझा की गई.

By Ankur kumar | July 13, 2025 7:03 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम “सुरक्षित शनिवार ” कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को चेतना सत्र के बाद पानी में डूबने से बचाव एवं नाव दुर्घटना के संदर्भ में क्या करें और क्या ना करें के बारे में जानकारी साझा की गई. कार्यक्रम में बच्चों को डूबने से बचाने के लिए विभिन्न उपाय और सावधानियां सिखाई गईं जैसे कि पानी के पास न जाना, तैरना सीखना और डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के तरीके. इसके अलावा नाव यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और डूबने पर बचाव के तरीकों के बारे में भी बताये गये. इस दौरान मल्लाहटोल शंभूपट्टी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय जितवारपुर, उमवि बेला पचरुखी व पी.आर इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम में सुरक्षित शनिवार की नयी वार्षिक सारणी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत बच्चों को जुलाई माह के दूसरे शनिवार का विषय- पानी में डूबने से बचाव के सन्दर्भ में जानकारी देकर मॉक ड्रिल भी कराई गई . कार्यक्रम के तहत फोकल शिक्षक सुभीत कुमार सिंह व संभाग प्रभारी हरिश्चंद्र राम ने बच्चों को बताया गया कि तैराकी जाने बिना पानी मे उतरना बहुत ही खतरनाक होता है. बाढ के समय पानी में डूबने का खतरा बना रहता है. शिक्षकों ने बताया की पानी में डूबे व्यक्ति की जान बचाने के लिए सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देना आवश्यक है. प्राथमिक उपचार के तहत पीड़ित व्यक्ति को उल्टा लटका कर या पेट के बाल लिटा कर पेट में जमा अतिरिक्त पानी को बाहर निकाला जाता है. इसके बाद पीड़ित की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक की मदद लेनी चाहिए. अवसर पर संजीव नयन, कुमारी सिमरन सिंह, जूली परवीन, प्रीति कुमारी, सीता कुमारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version