Samastipur News:जिला स्तरीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता 11 अगस्त से, कमेटी गठित
यह निर्णय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न आयोजन समिति की बैठक में लिया गया.
By Ankur kumar | August 5, 2025 7:00 PM
Samastipur News: समस्तीपुर : शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना व जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता शहर के पटेल मैदान, लाल कोठी व इंदिरा रेलवे स्टेडियम में 11 से 14 अगस्त तक जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह निर्णय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न आयोजन समिति की बैठक में लिया गया. समस्तीपुर जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि 11 से 12 अगस्त तक अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग के बालिका जबकि 13 से 14 अगस्त तक दोनों आयु वर्ग के बालक संवर्ग की विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि सभी खेलों और स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ- साथ नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा. प्रतियोगिता में मेडल तथा टीम गेम में ट्राफी के साथ प्रथम स्थान आने वाले खिलाड़ी को 2,500 रुपये, द्वितीय स्थान पर 1,500 रुपये तथा तृतीय स्थान आने वाले खिलाड़ी को 1,000 की नगद राशि दी जायेगी.
हर प्रखंड से लेंगे हिस्सा खिलाड़ी
जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, एवं टीम इवेंट में कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल का आयोजन होगा. प्रत्येक प्रखंड से चयनित लगभग 77 खिलाड़ी (बालक व बालिका) और आठ दल प्रभारी हिस्सा लेंगे. प्रखंड स्तरीय टीमों और खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी के लिए भिन्न-भिन्न कमेटी का गठन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपने साथ विद्यालय का पहचान पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और बैंक खाता विवरण (बैंक का नाम, खाता संख्या, आइएफएस कोड) लाना अनिवार्य होगा. सभी प्रतिभागी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये टी-शर्ट पहन कर ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. सभी टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था बालिका संवर्ग एवं महिला दल सहायकों के लिए बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर एवं तिरहुत एकेडमी समस्तीपुर एंव बालक संवर्ग व पुरुष दल सहायकों के लिए आरएसबी इंटर विद्यालय समस्तीपुर में किया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान इंदिरा स्टेडियम, पटेल मैदान व लाल कोठी पूरी तरह से खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित रहेगा. प्रतियोगिता में कुल 1078 खिलाड़ी, 112 दल सहायक और 42 निर्णायक मंडल के सदस्य शामिल होंगे. कुल मिलाकर लगभग 1232 लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .